हरदा।कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्मी के इस मौसम में बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए और लिये गये सेम्पल जांच के लिये प्रयोगशाला भिजवाए जायें। प्रयोगशाला में जांच में अमानक व अपमिश्रित पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि खाद्य निरीक्षकों द्वारा बाजार से सेम्पल लेने के लिये विधिवत रोस्टर कार्यक्रम तैयार किया जाए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय व श्री संजीव नागू, हरदा एसडीएम श्री कुमार शानु देवड़िया तथा खिरकिया एसडीएम श्री अशोक डेहरिया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।
नरवाई जलाने, रेत व ट्यूबवेल के अवैध खनन के मामलों में दण्डात्मक कार्यवाही करें एसडीएम
कलेक्टर श्री जैन ने सड़क विकास निगम के अधिकारी को निर्देश दिये कि स्टेट हाईवे के दोनों ओर शोल्डर भराई का कार्य व्यवस्थित ढंग से किया जाए। उन्होने समग्र व ई-केवायसी संबंधी कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करने के लिये सभी एसडीएम को निर्देश दिये। उन्होने सभी एसडीएम को नरवाई जलाने के मामले में संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के लिये भी कहा। कलेक्टर श्री जैन ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को संतुष्टिपूर्ण ढंग से निराकृत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये और कहा कि कोई भी शिकायत नॉट अटेण्डेंट न रहे। उन्होने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को हेण्डपम्पों के आसपास रिचार्ज पिट बनवाने तथा जल जीवन मिशन की पेयजल योजनाओं के लिये खोदी गई सड़कों की तत्काल रिपेयरिंग कराने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री जैन ने सभी एसडीएम को रेत के अवैध उत्खनन तथा ट्यूबवेल के अवैध खनन के मामलों में दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी बैठक में दिये।

