इटारसी । एक ओर नगर पालिका जनता के टैक्स का पैसा खर्च कर दीवार पर रंग-रौगन करा रही है, वहीं साफ-सुथरी दीवार के सामने कचरे से नालिया भरी पड़ी हुई ।
नगर पालिका द्वारा स्टेषन रोड से लगे नाली के पास सौंदरीकरण करने के लिए लाखों रूपये खर्च कर पेवर ब्लॉक लगाकर पाथवे बना दिया और दीवारों का रंग रौगन करा दिया, बावजूद आज भी यहाँ की नालियां कचरों से भरी पड़ी है ।

