इटारसी। श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज महिला मंडल इटारसी की समस्त पदाधिकारीयो ने इस भीषण गरमी में पुरानी इटारसी आजाद चौराहा पर रुकने वाली बस यात्रियों एवं समस्त राहगीरों के लिए प्याऊ ठंडे पानी के मटके रखवाए एवं पक्षियों के लिए भी ठंडे पानी पेड़ पर व्यवस्था करवाई और आज सत्तू अमावस्या पर सत्तू भी समस्त आने जाने वाले एवं स्थानीय लोग एवं दुकानदारों में बंटवाया। अध्यक्ष अर्चना मालवीय ने बताया कि ठंडे पानी से ही लोगों की प्यास बुझती है रास्ते से सभी उम्र के लोग निकलते है ऐसे में जगह-जगह प्याऊ होने से लोगों को पानी की सुविधा मिलती है, और महिला मंडल इस तरह की पुनीत कार्य सदैव से करती आ रही है जिसमें समस्त महिला मंडल पदाधिकारीयो ने तन मन धन से सहयोग किया और इस कार्य को भव्य तरीके से सफल कर पुण्यलाभ अर्जित किया।

