नर्मदापुरम। आयुष विभाग द्वारा जिला नर्मदापुरम में संचालित 13 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आज आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर “बचपन, किशोर और युवा स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं” विषय पर केंद्रित था। शिविर में कुल 1051 रोगियों को लाभ मिला और उन्हें आयुष स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस शिविर के दौरान बालकों, बालिकाओं, किशोरों, किशोरियों और अन्य हितग्रहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में स्वस्थ्य रहने के तरीके, व्यक्तिगत स्वास्थ्य, एनीमिया, कृमि रोग, पोषण आहार और संबंधित विषयों पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
आयुष विभाग द्वारा इस शिविर का आयोजन लोगों में आयुष चिकित्सा के लाभों और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। विभाग ने इस अवसर पर युवाओं और बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाने का भी प्रयास किया।

