छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न

हरदा । टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम छिदगांव मेल में गुरूवार को ‘‘बांसकारी’’ बांस प्रशिक्षण एवं प्रोद्योगिकी केन्द्र परिसर में बांस मेला व प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में बांस से तैयार उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बांस से तैयार उत्पादों की सराहना की। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि हरदा जिला प्रशासन द्वारा ‘‘एक जिला एक उत्पाद’’ कार्यक्रम के तहत बांस से तैयार उत्पादों का चयन किया गया है। उन्होने बांस शिल्प में संलग्न ग्रामीणों से कहा कि बांस उत्पादों के लिये बाजार में व्यापक संभावनाएं हैं। उन्होने कहा कि बांस उत्पादों के विक्रय के लिये ऑनलाइन मार्केट की सुविधा भी जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगा ताकि बांस शिल्पकारों की सामग्री का विक्रय अधिक हो और उनकी आय में वृद्धि हो सके।
कलेक्टर श्री जैन ने इस दौरान ग्रामीण आजीविका मिशन के विकासखण्ड समन्वयक को निर्देश दिये कि बांस शिल्प कार्य में संलग्न स्वसहायता समूह की महिलाओं को आवश्यक प्रशिक्षण दिलाया जाए। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बांस उत्पादों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से अतिथियों का स्वागत बांस से तैयार उपहारों से किया जाएगा। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। डॉ. मोनिका जैन ने इस अवसर पर बांस उत्पाद तैयार करने वाली महिलाओं से कहा कि वे छिदगांव मेल में स्थापित प्रशिक्षण केन्द्र में लगी मशीनों का उपयोग करें, जिससे वे कम समय में अधिक उत्पाद तैयार कर सकती हैं और उनके आय में भी वृद्धि होगी। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री जैन ने श्रेष्ठ कार्य के लिये चयनित बांस शिल्पियों को सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *