नववर्ष मिलन समारोह में  व्यापारियों ने, व्यापारिक हितों से जुड़े मुद्दों पर  खुल कर चर्चा की

 इटारसी। जगदंबा  गार्डन में संयुक्त व्यापार महासंघ का नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमे  व्यापारियों ने ,व्यापारिक हितों से जुड़े मुद्दों पर  खुल कर चर्चा की। बैठक में बाजार में पार्किंग की समस्या अतिक्रमण,दुकानों की मरम्मत जैसे विभिन्न विषयों पर  विचार रखे, बड़ी संख्या में व्यापारी इस सम्मेलन में शामिल हुए।

व्यापारिक संस्था संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी व्यापारी मिलन समारोह अयोजित किया गया जिसमें संरक्षक सतीश बैसाखिया, मेघराज राठी ,राजेंद्र सोनी, कर्मवीर गांधी जयप्रकाश अग्रवाल ,कैलाश शर्मा, दिनेश गोठी, संजय गुड्डू जैन ,अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल , कोषाध्यक्ष राजेंद्र बबलू अग्रवाल युवा शाखा अध्यक्ष लकी गुरुयानी ,महामंत्री अर्जुन भोला मंचासीन थे। कार्यक्रम की शुरुआत में सचिव प्रतिवेदन सनी चेलानी ने पेश किया, तत्पश्चात राजेंद्र अग्रवाल ने पिछले वर्ष का लेखा-जोखा पेश किया फिर अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई एवं सदस्यता शहर प्रभारी को सम्मानित किया गया ,जिसमें विनोद कसर विशाल अग्रवाल, लकी गुरुयानी को सब सर्वाधिक सदस्य बनने पर सम्मानित किया गया ।   जनहित के कार्यों में ब्लड डोनर ग्रुप बनाने पर सहमति की गई एवं हर महीने कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित करने पर, अतिक्रमण की समस्या, पार्किंग की समस्या, नगर पालिका की दुकानों की मरम्मत व कच्ची से पक्की दुकानें करने एवं शहर में स्वच्छता अभियान चलाने पर भी  चर्चा की गई ।मंच संचालन उपाध्यक्ष धर्मेश सिंघई ने किया आभार प्रदर्शन विनोद  ने किया ।

About The Author