दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रैंप आदि सुविधाओं का अवलोकन किया
नर्मदापुरम। कमिश्नर नर्मदापुरम डॉ पवन कुमार शर्मा ने बुधवार को नर्मदापुरम के मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सबसे पहले कमिश्नर डॉ शर्मा ने मतदान केंद्र कार्यपालन यंत्री भवन लोक परियोजना इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रैंप आदि सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने केंद्र परिसर में गंदगी पाए जाने पर अधिकारियों को शीघ्र साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए ताकि मतदाताओं को कोई असुविधा न हो।
कमिश्नर डॉ शर्मा ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश एसडीएम श्री आशीष पाण्डे को दिये। इसके पश्चात कमिश्नर डॉ शर्मा ने कोठी बाजार स्थित मतदान केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला नर्मदापुरम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ को उचित स्थान पर बैठने के निर्देश दिए ताकि मतदाताओं को नाम जुड़वाने में कोई परेशानी ना। साथ ही शाला में शिक्षण कार्य भी बाधित न हो। उन्होंने शाला में बीएलओ का नाम डिस्प्ले करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त आर.पी. सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम नर्मदापुरम आशीष पाण्डे, तहसीलदार शहरी देवशंकर धुर्वे, इलेक्शन सुपरवाइजर कैलाश दुबे और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र होशंगाबाद प्रभारी अमित श्रीवास्तव उपस्थित रहे।