आईएएस सुश्री सोनिया मीना ने किया कलेक्टर नर्मदापुरम का पदभार ग्रहण

नर्मदापुरम।आईएएस सुश्री सोनिया मीना ने सोमवार 1 जनवरी को नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार वर्ष 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सुश्री सोनिया मीना को नर्मदपुरम जिले का कलेक्टर बनाया गया है। सुश्री मीना इससे पूर्व संचालक, आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं, मध्यप्रदेश भोपाल तथा प्रबंध संचालक, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, भोपाल तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश, रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (MAPCET)   के पद पर पदस्थ थी। आईएएस सुश्री मीना कलेक्टर अनूपपुर के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुकीं हैं।

      नवागत कलेक्टर सुश्री मीना के पदभार ग्रहण के अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर नवागत कलेक्टर सुश्री मीना का स्वागत किया।

About The Author