इटारसी। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति के द्वारा “हर वार्ड में रामोत्सव” के अंतर्गत पंचवटी हनुमान मंदिर गांधीनगर में श्री राम का उत्सव धूमधाम से भजन कीर्तन के साथ मनाया तथा भगवान श्री राम के चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा कि प्रभु श्री राम समरसता के प्रतीक थे। हमें भी जात पात में नहीं बंटना है।
कार्यक्रम उपरांत 03 मई से लगने वाले बजरंग दल प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का विषय बताकर नवयुवकों को भेजने का आग्रह किया।
उक्त अवसर पर नगर संयोजिका अनीता तिवारी,सह संयोजिका आरती मालवीय,सत्संग प्रमुख अर्चना सातपुते,कुसुम मेहरा,रानी मनवारे,मीरा सिंह,कनक मालवीय,मीरा तिवारी,उषा यादव,पार्वती पटेल,सुषमा यादव,सुमन चौहान,लीला जोशी,बसंती जायसवाल व अन्य मातृशक्ति उपस्थित रहीं।

