विकसित भारत संकल्प यात्रा : सिवनीमालवा में आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का कलेक्टर श्री सिंह ने किया निरीक्षण

नर्मदापुरम। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा सुचारु रुप से जारी हैं। संकल्प यात्रा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निकली जा रही है, जिसमें केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। बुधवार को नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम रजोराकुर्मी में आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं में लाभ के संबंध में जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों से चर्चा उपरांत उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

      उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने पंचायत और स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि आयुष्मान के शेष पात्र हितग्राहियों के रजिस्ट्रेशन करवाएं। शिविर के दौरान सुरक्षा बीमा एवं जीवन ज्योति बीमा योजना में नामांकन कराएं जाएं।

      कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा कर जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना सीमांकन,  योजनाओं के क्षेत्र में क्रियान्वयन की जानकारी ली।निरीक्षण की दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने शिविर में कृषि, स्वास्थ्य, पंचायत  राजस्व ,  इत्यादि विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सिवनीमालवा प्रमोद गुर्जर, जनपद सीईओ सिवनीमालवा श्रुति चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

      बुधवार को जनपद सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत रजोराजाट और रजोराकुर्मी, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत मरकाढाना और पोसेरा, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत कालाआखर और चारटेकरा, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदोन और देवरी, जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत आंचलखेड़ा और मनवाड़ में तथा जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गलचा एवं भानपुर में संकल्प यात्रा पहुंची और यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

About The Author