राजपूत समाज द्वारा 6 वें वर्ष में नि:शुल्क राजपूत समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन की बायोडाटा वैवाहिक स्मारिका “परिणय-चयनिका 2023” का विमोचन मंगलवार 26 दिसंबर को किया जायेगा।
इटारसी| जय राजपूत समाज सेवा समिति द्वारा 26 दिसंबर दिन मंगलवार को राजपूत समाज के युवक युवती नि:शुल्क परिचय सम्मेलन की वैवाहिक परिचय पुस्तिका “परिणय चयनिका 2023” का विमोचन किया जाएगा।
सचिव संजय सिंह राजपूत ने बताया कि मंगलवार दोपहर 2 बजे समिति के प्रधान कार्यालय सरला मंगल भवन सूरजगंज इटारसी में राजपूत समाज के विवाह योग्य परिचय सम्मेलन समारोह प्रत्यक्ष रूप से न कर केवल युवक-युवतियों से प्राप्त प्रविष्ठियों का संकलन कर यह नि:शुल्क वैवाहिक विवरण सचित्र पुस्तिका “परिणय-चयनिका” का विमोचन किया जायेगा।
उपाध्यक्ष मनोज सिकरवार ने बताया कि वैवाहिक पुस्तिका “परिणय-चयनिका” के विमोचन कार्यक्रम में समिति की ओर से प्रतिवर्ष देशहित एवं जनहित सेवा करने वाले राजपूत समाज के विशिष्ट सम्मानित शख़्स को दिये जाने वाले सम्मान “राजपूत रत्न 2023” सम्मान के नाम की घोषणा भी की जायेगी। 2017 से अब तक (2021 में कोरोनाकाल को छोड़ कर) यह समिति का 6वाँ नि:शुल्क प्रयास है ।
अधिक जानकारी के लिए 9302784404 (मनोज सिकरवार) 9300733999 (संजय सिंह राजपूत) पर संपर्क किया जा सकता हैं।