मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रावत ने प्राथमिक शाला सांवलखेडा का किया निरीक्षण

नर्मदापुरम । निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सुजान सिंह रावत द्वारा शासकीय प्राथमिक शालाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नुिपण प्रोफेशनल सुश्री प्रियांशी वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत  हेमंत सूत्रकार  एवं जिला सह समन्वयक साक्षरता जिला शिक्षा केन्द्र संजीव द्विवेदी उपस्थित रहें।

      सीईओ जिला पंचायत श्री रावत द्वारा प्राथमिक शाला सांवलखेडा में बच्चों एवं शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने कक्षा 1 से कक्षा 3 के बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान बढ़ाने के लिए एफ.एल.एन. गतिविधियों एवं निपुण लक्ष्यों की पूर्ति के लिए शिक्षकों को शिक्षक संदर्शिका अंकुर के अनुसार व्यापक पाठ्य योजना, बच्चों द्वारा वर्कबुक पर नियमित प्रयास, भाषा विकास, भाषा लेखन एवं संख्या ज्ञान तथा गणित की समझ बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई।

      निरीक्षण के दौरान बच्चों की निपुण दक्षताओं के अवलोकन के लिए बच्चों की मौखिक, लिखित एवं गणितीय संक्रियाओं को परखा गया।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रावत द्वारा बच्चों से पुस्तक पढ़वाकर एवं गणित के प्रश्नों को हल करवाकर भी देखा गया।

      उल्लेखनीय है कि सत्र 2020 में आई नई शिक्षा नीति अंतर्गत प्राथमिक शालाओं के बच्चों में शारीरिक बौद्धिक एवं संपूर्ण विकास के लिए निपुण भारत मिशन को प्राथमिकता दी गई है। मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक बच्चा निपुण बनाने हेतु मिशन अंकुर के रूप में प्रयास किये जा रहे है।

About The Author