भोपाल । उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक मोहन यादव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और राज्यपाल मंगूभाई की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली। वे मध्यप्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री हैं। कार्यकाल के हिसाब से वे 29वें सीएम हैं। समारोह भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ। जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण की। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सभी को शपथ दिलाई। फिलहाल, कोई और विधायक ने मंत्री पद की शपथ नहीं ली है। कार्यक्रम 10 मिनट का रहा।
मध्य प्रदेश में आज से मोहन ‘राज’ शुरू हो गया है। मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। वहींं, राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री की शपथ की। तीनों नेताओं के शपथ ग्रहण के बाद महज 10 मिनट मे ही यह समारोह संपन्न हो गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों एवं राज्यों के वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रतिष्ठित हस्तियां और बुद्धिजीवी समारोह में मंच पर मौजूद रहे।