नर्मदापुरम। शासकीय गृह विज्ञान स्नाकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन के संयुक्त तत्वाधान में एड्स जागरूकता पखवाड़ा अंतर्गत प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन के मार्गदर्शन में जागरूकता पखवाड़ा की श्रृंखला में 09 दिसंबर को गोद ग्राम (डोंगरवाड़ा) में प्रश्नावली द्वारा एड्स जागरूकता का अध्ययन किया गया। इसी अवसर पर रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने, डॉ. नीतू पवार, रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. कंचन ठाकुर ने ग्राम वासियों को एड्स की जानकारी देते हुए छात्रों के माध्यम से एड्स पर तैयार की गई प्रश्नावली के द्वारा ग्रामवासियों का सर्वेक्षण किया एवं ग्रामवासियों को स्वच्छता संबंधी समझाइश देते हुए डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव की जानकारी प्रदान की तथा माध्यम से छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स जागरूकता एवं सफाई अभियान के साथ ही रैली एवं पंपलेट वितरण कर ग्राम वासियों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में डॉ प्रगति जोशी डॉ रफीक अली, अनिल रजक श्रीमती प्रीति मालवीय, श्रीमती अनीता त्रिपाठी, कु कृतिका परसाई एवं कु कनक सांकले का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में रा से. यो. की छात्राएं सुहानी किर, डोली पवार, प्रीति डोरिया, अंजलि पासी, सीमा खुशबू यादव आदि ने सहयोग प्रदान किया।
Related Posts
विनोद मालवीय बने भारत स्काउट गाइड मध्यप्रदेश राज्य मुख्यालय भोपाल स्टेट हेड क्वाटर कमिश्नर
इटारसी। शिक्षाविद विनोद मालवीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्काउट गाइड जिला संघ नर्मदापुरम एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट जिला नर्मदापुरम को भारत…
मूवी “छू ले आसमान” सभी के बीच आ रही
नर्मदापुरम l के लेखक निर्देशक व कलाकारों की टीम द्वारा बहुत ही बढ़िया विषय पर ये मूवी “छू ले आसमान”…
पावरखेड़ा मछली पालन का किया शैक्षणिक भ्रमण
इटारसी । उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आदेश पर प्राचार्य डॉ. आर.एस. मेहरा के निर्देशानुसार एवं प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. संजय…