नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार पचमढ़ी महोत्सव 2024-25 के शुभारंभ की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। महोत्सव का उद्घाटन 26 दिसंबर 2024 को होगा और यह उत्सव नए वर्ष 1 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। इस साल के महोत्सव का प्रमुख आकर्षण “कार्निवाल” होगा, जो पूरे पचमढ़ी शहर में भ्रमण करेगा और नागरिकों तथा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।
इस विशेष अवसर पर अधिक से अधिक पचमढ़ी के नागरिकों और पर्यटकों को महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रेरित करने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा एक अनूठी पहल की गई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीले चावल डालकर सभी को महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं।
महोत्सव के दौरान प्रकृति को करीब से देखने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे पर्यटक पचमढ़ी की प्राकृतिक सुंदरता और विविधता का अनुभव कर सकेंगे।
पचमढ़ी महोत्सव 2024-25 में शामिल होने के लिए सभी नागरिकों और पर्यटकों को आमंत्रित किया गया है।