समाजसेवी सुनील जनोरियां जी का दुखद निधन

इटारसी । समाजसेवी, मिलनसार, हंसमुख, गौसेवक आमआदमी के प्रिय साथी सुनील जोनरियाँ जी का दुखद निधन हो गया । जिनका अंतिम संस्कार खेड़ा इटारसी स्थित मुक्तिधाम में किया, जहाँ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुँचकर श्री जनोरियाँ जी को भावभीनी आँखों से अंतिम विदाई दी । इंजीनियर राजेश गुप्ता संस्थापक सदस्य राष्ट्रीय आम आदमी पार्टी इटारसी ने ईश्वर से प्रार्थना है की उनकी आत्म को अपने श्री चरण मे स्थान दे और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें ।

About The Author