हरदा। गुजरात राज्य के बनासकांठा जिले में स्थित डिसा नामक स्थान पर मंगलवार को वहां की फटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में हरदा जिले के 8 मजदूरों की मृत्यु हो गई थी। इन सभी मृतकों के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार गुरूवार सुबह नेमावर में नर्मदा तट पर जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान संभागायुक्त श्री के.जी. तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला, कलेक्टर हरदा श्री आदित्य सिंह, कलेक्टर देवास श्री ऋतुराज, पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गहलोत, विधायक हरदा डॉ. आर.के. दोगने व पूर्व मंत्री कमल पटेल भी मौजूद थे।


Leave a Reply