हरदा । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती तृप्ति शर्मा ने गुरूवार को जिला जेल, हरदा का औचक निरीक्षण किया। उन्होने जिला जेल में संचालित लीगल एड क्लीनिक तथा पुरुष व महिला बैरकों का भी निरीक्षण कर बंदियों के लिये की गई पेयजल व भोजन, बैरकों में साफ-सफाई, बंदियों के उपचार के संबंध में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि जेल में कुल 268 दंडित एवं विचाराधीन बंदी निरुद्ध हैं। निरीक्षण के दौरान 2 बंदी ऐसे पाये गये, जिनके प्रकरणों में अधिवक्ता उपलब्ध नहीं थे, जिस पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती शर्मा ने निर्देश दिये कि दोनों बंदियों से आवेदन पत्र लेकर उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने की कार्यवाही आज ही की जाये। निरीक्षण के दौरान श्रीमती शर्मा ने कुछ बंदियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट लवकेश सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा चंद्रशेखर राठौर व जेल अधीक्षक प्रभात कुमार उपस्थित थे।


Leave a Reply