हरदा। महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा में स्कूल शिक्षा विभाग हरदा के द्वारा गुरूवार को शाला प्रवेश उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक हरदा डॉ. आर.के. दोगने, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष जिला पंचायत दर्शन सिंह गहलोद, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. रघुवंशी एवं सहायक संचालक शिक्षा श्री बलवंत पटेल भी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और नियमित रूप से शाला में उपस्थित रहें। उनके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सरकार कर रही है। हरदा विधायक डॉ. दोगने ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करें। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गहलोत ने बच्चों से सीधा संवाद कर उन्हें पढ़ाई के लिये प्रेरित किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती झानिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल में कक्षाएं नियमित रूप से अटेण्ड करनी चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने उपस्थित विद्यार्थियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें नए शिक्षा सत्र के लिये पाठ्य पुस्तकें प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. रघुवंशी ने किया।


Leave a Reply