भगवान का रूप होते है बच्चे इनकी सेवा करना भगवान की सेवा करने के बराबर – सिविल जज शिवचरण पटेल

आसरा शिशु गृह में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

नर्मदापुरम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के तत्वाधान में एवं माननीय अध्यक्ष/जिला प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय के निर्देशन में एवं सचिव/जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा नालसा द्वारा संचालित बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएँ और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएँ योजना, 2015 के तहत् इंदिरा महिला शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित आसरा शिशुगृह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

      भगवान का रूप होते है बच्चे इनकी सेवा करना भगवान की सेवा करने के बराबर है, यह बात सिविल जज सीनियर डिवीजन शिवचरण पटेल द्वारा आसरा शिशुगृह में निवासरत् बच्चों से मुलाकात के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक साक्षरता शिविर दौरान कही गई। उक्त शिविर में उपस्थित स्टॉफ को बच्चों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करने तथा उन्हें उनकी मर्जी से खेलने, खाने की आजादी देने हेतु निर्देशित किया। साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई, तथा किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम में संपर्क करने हेतु निर्देशित किया गया।

      उक्त शिविर में असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मंगलसिंह परिहार, पैरालीगल वालेंटियर शिवानी राजपूत, मनोज कुमार सोनी, शिशुगृह का स्टॉफ उपस्थित रहा।

About The Author