पत्रकार को संजीदा और साहसी होना चाहिए : विधायक डॉ. शर्मा 

श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकारिता समारोह का आयोजन किया 

इटारसी। पत्रकारिता के पुरोधा पुरुष श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति समारोह आज यहां उनके नाम पर स्थापित पत्रकार भवन में मनाया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि उन्होंने श्री प्रेमशंकर दुबे की पत्रकारिता को बड़ी नजदीकि से देखा है। उनकी स्पष्टवादिता और दबंगता देखी। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि पत्रकार को संजीदा और साहसी होना चाहिए। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। इसका दबाव न हो तो नौकरशाही तानाशाह हो जाए। इस अवसर पर इंटरनेट मीडिया के पत्रकार धर्मेन्द्र दीवान को राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने श्री दीवान को शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिह्न और सम्मान पत्र दिया। श्री दीवान ने सम्मान के लिए नर्मदापुरम पत्रकार संघ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। स्वागत भाषण नर्मदापुरम पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने दिया। संचालन संयोजक भूपेन्द्र विश्वकर्मा ने और आभार प्रदर्शन राजेश दुबे ने किया। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने भी इस मौके पर संबोधित किया। संघ के सदस्य इंद्रपाल सिंह, कृष्णा राजपूत, सुश्री मंजू ठाकुर, मनीष सिंह ठाकुर, राहुल शरण, राजकुमार बावरिया, गिरीश पटेल, रामबाबू अहिरवार, देवेंद्र तिलोटिया, सुरेंद्र राजपूत, सहित अनेक पत्रकारों ने अतिथियों का सम्मान किया।

About The Author