बैतूल। बैतूल जिले में स्कूल चलें हम अभियान के तहत सभी शासकीय स्कूलों में 1 से 4 अप्रैल तक विभिन्न गतिविधियां हो रही हैं। अभियान के तहत 2 अप्रैल को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने शासकीय स्कूलों में आयोजित भविष्य से भेंट कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार करियर विकल्पों की जानकारी दी। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों को दिए सफलता के मंत्र देते हुए अपने अनुभव साझा किए तथा स्कूल के किस्से सुनाएं। इस दौरान विद्यार्थियों को अधिकारियों ने पाठ्य पुस्तकें भेंट की।
बच्चों ने हंसी-ठहाकों के बीच करियर निर्माण के गुण सीखे
अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बघोली में आयोजित भविष्य से भेंट कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव से बच्चों ने हंसी-ठहाकों के बीच करियर निर्माण के गुण सीखे। अपर कलेक्टर ने अपने स्कूली जीवन के अनुभव साझा करते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि जीवन में सफलता पाने के लिए तीन चीजें संघर्ष, मेहनत और अनुशासन बहुत जरूरी हैं। अपर कलेक्टर ने अपने बचपन की यादें साझा करते हुए बच्चों को प्रेरित किया। उनकी बातों ने छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया। इसके अलावा अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को पुस्तकें भेंट की।
एसडीएम श्री कहार ने विद्यार्थियों को भेंट की पुस्तकें
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर में स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रवेश उत्सव एवं भविष्य से भेंट कार्यक्रम में बैतूल एसडीएम राजीव कहार शामिल हुए। इस दौरान एसडीएम ने विद्यार्थियों से चर्चा की और उन्हें पुस्तकें भेंट की। शासकीय मॉडल स्कूल शाहपुर में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम अभिजीत सिंह ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा शासकीय हाई स्कूल शेलगांव, एकीकृत शासकीय हाई स्कूल धनोरा, शासकीय कन्या विद्यालय सदर बैतूल सहित अन्य शासकीय स्कूलों में प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने स्कूल का निरीक्षण किया और आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों से चर्चा कर उन्हें प्रतिदिन स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें के भी भेंट की गई।


Leave a Reply