हरदा । कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने हरदा, टिमरनी व खिरकिया की जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत अमृत सरोवर, खेत तालाब, कूप रिचार्ज, हेण्डपम्प व नलकूप रिचार्ज के कार्य कराये जायें। उन्होने शहरी क्षेत्र में सभी शासकीय भवनों पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाकर वर्षा के पानी को व्यर्थ बहने से रोकने की व्यवस्था कराने के निर्देश हरदा, टिमरनी, सिराली व खिरकिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत खेत तालाब निर्मित कराने के लिये किसानों को तैयार करें और उनके खेतों के निचले हिस्सों में खेत तालाब निर्मित करें। कलेक्टर श्री जैन ने जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती झानिया को निर्देश दिये कि जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की दैनिक समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से प्रतिदिन शाम को करें।
‘‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’’ के हितग्राहियों को विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र अवश्य दिये जायें
कलेक्टर श्री जैन ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित होने वाले विवाहों में वर वधू को विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र आवश्यक रूप से दिये जायें। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की नियमित रूप से समीक्षा करें तथा सभी एल-1 स्तर के अधिकारी अपने स्तर पर ही शिकायत निराकरण का प्रयास करें। उन्होने निर्देश दिये कि खेतों में नरवाई जलाने की सूचना देने के लिये गांव के पटवारी व सचिव को जिम्मेदारी सौंपे। यदि पटवारी व सचिव नरवाई जलाने की सूचना नहीं देते हैं और अन्य स्रोतों से नरवाई जलाने की सूचना प्राप्त होती है तो पटवारी व सचिव का वेतन काटने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय व संजीव नागू के अलावा हरदा, टिमरनी और खिरकिया के एसडीएम एवं विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।

