एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला संपन्न

नर्मदापुरम। जनपद पंचायत नर्मदापुरम के सभागृह में आज ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया गया| कार्यशाला का शुभारंभ सोजान सिंह रावत मुख्य कार्यालय पालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदा पुरम एवं मंजू लता पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नर्मदापुरम के द्वारा दीप प्रज्वल कर  किया गया तत्पश्चात सुंदर भजन की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम शुभारंभ हुआ| शुभारंभ के अवसर पर श्री रावत जी ने कहा कि शासकीय हमले को अपने कार्य के साथ-साथ स्वयं के जीवन को भी आनंद के साथ जीना आना चाहिए, जिसके  लिए हमे स्वयं के लिए समय निकालना चाहिए| कार्यक्रम के पहले सत्र मे उपस्थित   प्रतिभागियों से उनके लिए आनंद क्या है  और  किन बातों से उनका आनंद घटता और बढ़ता है, प्रश्न से आगे बढते हुए  राज्य आनंद संस्थान का परिचय विस्तार से मास्टर ट्रेनर ओम प्रकाश विश्वकर्मा के द्वारा  दिया गया  और उनके  बाद  कार्यक्रम  समन्वयक और मास्टर ट्रेनर सुमन सिंह के द्वारा उपस्थित लोगों को उनके  जीवन कर लेखा जोखा के माध्यम से कुछ प्रश्नो के जरिये समझाते हुए उन्होंने अपनी बात रखी  कि किस तरह हम अपने जीवन का आनंद का मूल्यांकन  खुद कर सकते हैं  और  इस मूल्यांकन के आधार पर अपने जीवन में हो रहे उतार-चढ़ाव और कमियों को समझते हुए कैसे हम आनंद की प्राप्ति कर सकते हैं | उसके बाद हिमांशु स्वर्णकार के दवारा’ हमारे रिश्ते’ के ऊपर सत्र लिया गया जिसमे उन्होंने हमारे आसपास के सभी रिश्तों को एक रिश्तों के मेप की मदद से समझने की कोशिश की कि हमारी जिंदगी में अगर हमारे रिश्ते किसी के साथ बिगड़े हुए हैं तो उस विचार के रहते हम आनंद की प्राप्ति नहीं कर सकते इसलिए हमें अपने रिश्तों को आनंद की प्राप्ति के लिए सुधारते हुआ आगे बढ़ना चाहिए, उन्होंने सभी को अपने रिश्तों  का  चार्ट बनाने को कहा और उपस्थित लोगों को उनके रिश्ते के नजदीक ले जाते हुए अनुभव कराया कि उनके खुद के रिश्ते किसके साथ  अच्छे हैं और किसके साथ उनके दरार भरे  हैं, बुरे रिश्तो को समझते हुए उनके सुधार पर कार्य किया जाए  ताकि जीवन आनंद की प्राप्ति हो सके| तत्पश्चात सुमन सिंह द्वारा  कार्यक्रम को समापन की ओर ले जाते हुए सभी को अपनी जिंदगी मे शांत समय लेते हुए आगे बढ़ना चाहिये के लिए प्रेरित किया| हम रोज शांत समय ले और अपने आप से बाते करना शुरू करे ताकि हमको खुद ही अपनी अच्छाइयाँ और बुराइयाँ पता चल सके और हम उन पर काम कर सके| प्रशिक्षण के समापन को बहुत ही सुंदर गाना “किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार” के साथ किया गया| सभी  प्रतिभागीयों ने जो  कि शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से आये थे उन्होंने इस प्रशिक्षण की सराहना की|  कार्यक्रम के समापन पर जनपद पंचायत नर्मदापुरम के सीईओ हेमंत सूत्रकर जी के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, एवं सभी मास्टर ट्रेनर और सहयोगियों का धन्यवाद  किया गया | अल्पविराम सत्र संचालन में मास्टर ट्रेनर  सुमन सिंह, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, हिमांशु स्वर्णकार, अश्वनी मालवीय आनंदक सहयोगी  राजेंद्र  कुशवाहा, आशा  रघुवंशी की सहभागिता रही।

About The Author