कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

हरदा । कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया तथा संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में गौ शाला उत्थान संघ के अनिल गीते व अन्य आवेदकों ने निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में रखकर उनका पालन पोषण करने की व्यवस्था के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर उन्होने उप संचालक पशु चिकित्सा को निराश्रित गौवंश की बेहतर देखभाल के लिये गौशालाओं में रखवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में ग्राम धुपकरण निवासी दिनेश पटवारे ने खेतों की ओर जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटाने के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन दिया, जिस पर उन्होने तहसीलदार सिराली को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। हरदा निवासी लोकेश तिवारी ने दीनदयाल लायब्रेरी के पास निर्मित अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये। पलासनेर निवासी रामसिंह बिल्लोरे ने आवेदन देकर बताया कि उसने तीन वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लोन लिया था, लेकिन सब्सिडी अभी तक नहीं मिली है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिये कि आवेदक को पात्रता अनुसार अनुदान राशि भुगतान की जाए। जनसुनवाई में छगनलाल गुर्जर निवासी आलनपुर तहसील रहटगांव ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर बताया कि उसने अपनी भूमि के नक्शा दूरूस्त और बटांकन के संबंध में एसडीएम टिमरनी कार्यालय में आवेदन दिया था, लेकिन उसकी अभी तक सुनवाई नहीं हुई है, जिस पर उन्होने एसडीएम टिमरनी को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। कड़ोला उबारी निवासी निसार खान ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि वर्ष 2022 में उसने सोयाबीन की फसल लगाई थी, जो अतिवृष्टि के कारण पूर्णतः नष्ट हो गई थी। उसके खाते से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रीमियम राशि भी काटी गई थी, लेकिन फसल बीमा योजना का उसे अभी तक लाभ नहीं मिला है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने उप संचालक कृषि को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

About The Author