नर्मदापुरम। जिले में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में संचालित राजस्व महा अभियान से राजस्व संबंधी विभिन्न प्रकरणों के निराकरण में सराहनीय सफलता मिली है।
अधीक्षक भू अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया कि जिले में राजस्व अभियान के तहत कुल 936 ग्राम पंचायतों में बी-1 वाचन किया गया इस दौरान 2 हजार से अधिक नामांतरण, बंटवारे तथा अन्य मदों के प्रकरणों का निराकरण किया गया। अभियान के दौरान राजस्व विभाग की टीम द्वारा जिले में समस्त ग्राम पंचायत में कृषको की सुविधा के लिए शिविरों का आयोजन कर आमजन/कृषकों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। विशेष कर समग्र ई केवायसी कराने के लिए प्रेरित किया गया। जिले में 68 हजार से अधिक कृषकों की समग्र ई केवायसी कराई गई। महाअभियान के दौरान हल्का पटवारियों द्वारा मौके पर जाकर नक्शा दुरुस्ती की कार्यवाही की गई। अभियान अवधि में केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामित्व का कार्य भी कराया गया, इस दौरान 1800 से अधिक आबादी भूमि के अधिकार पत्र वितरित कराए गए। अभियान के दौरान ग्राउंड टÜथिंग पश्चात 333 ग्रामों के नक्शा शीट सर्वे आफ इंडिया जबलपुर में जमा कराए गए। अभियान अवधि से पूर्व बटवारे में निराकरण का प्रतिशत 63 था वही अभियान अवधि के पश्चात यह बढ़कर 85 प्रतिशत हो गया। इसी प्रकार नामांतरण का प्रतिशत 78 से बढ़कर 91 प्रतिशत, सीमांकन का 78 से बढ़कर 86 प्रतिशत प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है। कलेक्टर सुश्री मीना ने महाअभियान के दौरान प्राप्त सफलता की सराहना कर समस्त राजस्व टीम को बधाई दी है और कहा है कि वे आमजन/ किसान भाईयों के राजस्व संबंधी समस्त प्रकरणों में कार्य करें।