07 दिसंबर को आयोजित होगा रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव कलेक्‍टर एवं एसपी ने किया आयोजन स्थल का निरीक्षण

नर्मदापुरम। जिले में 7 दिसंबर को आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (RIC) की तैयारियों को लेकर कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह ने आज आयोजन स्थल संभागीय आईटीआई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉन्क्लेव के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा आयोजन को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और प्रभावशाली बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर और एसपी ने आयोजन स्थल पर विभिन्न बुनियादी सुविधाओं की जांच की, साथ ही यह सुनिश्चित किया कि सभी विभागों द्वारा अपनी जिम्मेदारियां समय पर पूरी की जाएं।

      कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने सर्वप्रथम रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए चयनित स्थल, संभागीय आईटीआई का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आयोजन स्थल के विभिन्न क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए बैठक कक्ष, स्टॉल्स, पार्किंग स्थल, पिक एंड ड्रॉप प्वाइंट्स, भोजन व्यवस्था, मुख्य मंच, मीडिया कक्ष और प्रदर्शनी स्थलों के लिए चिह्नित स्थानों का जायजा लिया। कलेक्टर ने इन सभी क्षेत्रों में निर्धारित व्यवस्थाओं की योजना को बेहतर बनाने के निर्देश दिए, ताकि आयोजन में आने वाले उद्यमियों, उद्योगपतियों और अन्य प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

      पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से आयोजन स्थल के आसपास के रूट चार्ट और पार्किंग स्थल के लिए चिह्नित स्थानों पर उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की बात की। ट्रैफिक पुलिस को यह निर्देश दिया गया कि पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल की क्षमता का पूरी तरह से आकलन करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी वाहन अव्यवस्था का कारण न बने। उन्होंने यह भी कहा कि पार्किंग में आने-जाने वाली गाड़ियों के लिए उचित मार्ग व्यवस्था की जाए, ताकि वाहनों की पार्किंग में कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

      कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का और अधिक विस्तार से निरीक्षण किया। उन्होंने बैठक कक्ष, स्टॉल्स, पिक एंड ड्रॉप प्वाइंट्स, मुख्य मंच, भोजन व्यवस्था, मीडिया कक्ष और प्रदर्शनी स्थलों के लिए चिह्नित स्थानों की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने खासतौर पर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर ई-रिक्शा का संचालन किया जाए ताकि आगंतुकों और उद्योगपतियों को पार्किंग स्थल से मुख्य आयोजन स्थल तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो।

      कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आयोजन स्थल और उसके आसपास की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से पहले और कार्यक्रम के दौरान स्थल की साफ-सफाई पूरी तरह से बनाए रखी जाए। उन्होंने विशेष रूप से संभागीय आईटीआई के प्रांगण में रंग रोगन कराने के निर्देश दिए ताकि स्थल का सौंदर्यीकरण किया जा सके और कार्यक्रम के लिए एक आकर्षक वातावरण तैयार हो सके। कलेक्टर ने कहा कि आयोजन स्थल के आसपास के क्षेत्रों में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जाए ताकि आयोजन स्थल तक पहुंचने वाले सभी मार्ग साफ और व्यवस्थित दिखें।

      कलेक्टर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अन्य विशिष्ट अतिथियों के आगमन को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और अन्य प्रमुख अतिथियों के आयोजन स्थल तक पहुंच मार्ग को पूरी तरह से सुगम और सुरक्षित बनाना जरूरी है। इसके लिए विशेष ट्रैफिक प्रबंधन किया जाए, ताकि कोई अव्यवस्था न हो और अतिथियों का आगमन आसानी से हो सके। कलेक्टर ने कहा कि अतिथियों के लिए सबसे निकटतम पार्किंग और विशेष पिक एंड ड्रॉप प्वाइंट्स चिह्नित किए जाएं।

      कलेक्टर ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि विशिष्ट अतिथियों, औद्योगिक प्रतिनिधियों और अन्य महत्वपूर्ण मेहमानों के लिए विश्राम और प्रवास की व्यवस्था पूरी तरह से की जाए। उन्होंने होटल और अतिथि गृहों में ठहरने के लिए स्थानों का आकलन करने के निर्देश दिए, ताकि मेहमानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही, कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि इन अतिथियों के लिए आयोजन स्थल पर सुविधाजनक पहुंच और स्वागत की व्यवस्था की जाए।

            निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह, डीसीपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा, एसडीओपी पराग सैनी, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले सहित एमपीआईडीसी तथा उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author