कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

हरदा ।कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया तथा संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में महेन्द्रगांव निवासी बद्रीप्रसाद गौर ने भूमि का सीमांकन न होने की शिकायत कलेक्टर श्री सिंह से की, जिस पर उन्होने तहसीलदार हरदा को सीमांकन कराने के निर्देश दिये। ग्राम कांकड़दा निवासी विरेन्द्र कलम ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर बताया कि उसकी पैतृक भूमि पर गांव के अन्य लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है, उन्हें रोका जाये, जिस पर उन्होने तहसीलदार हंडिया को कार्यवाही के निर्देश दिये। रहटाखुर्द निवासी संतोष नागले ने कलेक्टर श्री सिंह से अपनी जमीन का सीमांकन कराने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होने तहसीलदार हरदा को सीमांकन कराने के निर्देश दिये।

About The Author