बैतूल। स्कूल शिक्षा विभाग मप्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले की समस्त शालाओं में स्कूल चले हम अभियान के तहत मंगलवार को प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि स्कूल चले हम अभियान भविष्य से भेट कार्यक्रम के तहत जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों एवं सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेट के लिए आमंत्रित किया गया। इस दौरान शाला में उपस्थित होने वाले समस्त छात्र, छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं निःशुल्क पाठ्य पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। जिले की कक्षा 1 से 8 वी तक की समस्त शालाओं में बाल सभा का आयोजन किया गया तथा समस्त शालाओं में विशेष भोज का आयोजन कर बच्चों को भोजन वितरण किया गया। जिले की प्रत्येक ग्राम, बसाहट में शाला के बाहर रहे चिन्हित बच्चों का शाला में नामांकन एवं उनके अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत किया गया।


Leave a Reply