जन शिकायतों के निराकरण में खराब परफॉर्मेंस पर अधिकारियों का कटेगा वेतन : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

बैतूल। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण एवं संवर्धन की अवसंरचना निर्माण के कार्यों में गति लाएं। सभी निकायों में प्रस्तावित रैनवाटर हार्वेस्टिंग, नालो का शोधन, पानी के अपव्यय को रोकने इत्यादि कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि निकायों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे। साफ सफाई, पेयजल इत्यादि मूलभूत कार्य सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो। जल गंगा संवर्धन अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही दिखाई देने पर संबंधित सीएमओ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम को भी अपने क्षेत्र में बनने वाले नवीन भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

       कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की भी विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने शिकायतों के निराकरण में संतोषजनक प्रगति नहीं लाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा तीनों अनुविभागीय अधिकारी फॉरेस्ट के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि शिकायतों के निराकरण में संतोषजनक प्रगति नहीं लाने पर परफॉर्मेंस प्रतिशत के आधार पर वेतन काटने की कार्यवाही की जाएगी।

       बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी सीएमओ को अपने क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय सहित सभी निकायों में सायरन भी लगाएं जाएं। जिला मुख्यालय पर राउंड द क्लॉक कंट्रोल रूम का भी सक्रिय संचालन कराएं। उन्होंने सभी एसडीएम को भी अपने क्षेत्र में धारा 163 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का भी प्रभावी ढंग से पालन कराने के निर्देश दिए।

    कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने वनखंड व्यवस्थापन के प्रकरणों के निराकरण की भी बैठक में जानकारी ली। उन्होंने वन विभाग द्वारा वन खंड व्यवस्थापन के प्रकरणों में संतोषजनक प्रगति नहीं लाने पर नाराजगी जाहिर कि। उन्होंने सभी एसडीओ फॉरेस्ट को सख्त हिदायत दी की  प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद सहित सभी जिलाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *