नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 460 मरीजों ने कराई जांच

इटारसी। सिंधी कालोनी स्थित सिंधु भवन में समाज के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नागपुर से आए विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया।इस शिविर में 510 रजिस्ट्रेशन हुए थे,इनमें 460 मरीजों ने अपनी-अपनी बीमारियों की जांच संबंधित चिकित्सकों से कराई।

इस कार्यक्रम को पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में स्व श्रीमती पटोल देवी सिंगवानी की स्मृति में चंद्रभान सिंगवानी परिवार द्वारा आरियंसइंस्टीट्यूट आफ मेडीकल सायन्सेस के सहयोग से निशुल्क किया गया । शिविर का शुभारंभ पूज्य पंचायत सिंधी समाज द्वारासुबह दस बजे किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. सीतासरनशर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। जिनका स्वागत पूज्य पंचायत सिंधी समाज केपदाधिकारियों द्वारा किया गया। विधायक डॉ. शर्मा ने शिविर काअवलोकन करते हुए नागपुर से आए  चिकित्सकों से भी बातचीत की। सिंधी समाज के इस शिविर में अलग अलग बीमारियों के 510 रजिस्ट्रेशन हुए थे। इनमें 460 मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी जांच कराई।

बता दें कि शुगर, बीपी और हार्ट की जांच के लिए विशेषज्ञ डाक्टर अनंत सिंह राजपूत और एमडी मेडिसिन डाक्टर विकास गुप्ता नागपुर से आए थे। इनके अलावा हड्डी एवं जोडों संबंधित बीमारी के लिए डाक्टर अंशुल चड्ढा, ब्रेन, रीड की नस दबना, साईटिका विशेषज्ञ डाक्टर निनांद श्रीखंडे, पेट और लीवर संबंधित बीमारी के लिए डाक्टर दीपेश शर्मा, हार्निया, पित्त पथरी,  पेट का कैंसर, आंतों के ब्लाक विशेषज्ञ डाक्टर निर्मल पटले, किडनी के विकार, एवं पथरी विशेषज्ञ डाक्टर आशीष भोयर ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। यह शिविर सुबह शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलता रहा।

कार्यक्रम का समापन अवसर पर मुख्य रूप से नगरपालिका मुख्य अधिकारी श्रीमती रितु मेहरा मौजूद थी उनका पंचायत द्वारा स्वागत किया गया। वहीं सीएमओ द्वारा सभी चिकित्सकों का सम्मान किया गया। आभार प्रदर्शन पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी ने किया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश नवलानी, संरक्षक मोहनलाल मोरवानी, मोहनलाल चेलानी, श्याम शिवदासानी, सोनू परियानी, मनीष बसानी, गौरव फुलवानी, गोपाल सिद्धवानी, ओम सोनी, नंदलाल चेलानी, श्रीचंद खुरानी, चंद्रभान सिंगवानी सहित पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

About The Author