मोटा अनाज मिलेट  के उत्पादन एवं मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए – संभागायुक्‍त

मिट्टी परीक्षण लैब की क्षमता बढ़ाकर पूरी क्षमता से लैब चलाया जाए संभागायुक्त ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर के जी तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को दो सत्रों में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। संभागायुक्त ने प्रथम सत्र में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, सहकारिता विभाग, मार्कफेड, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग की तथा द्वितीय सत्र में उद्योग विभाग, रेशम एवं खेल विभाग, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विभाग की योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की संभागीय समीक्षा की। बैठक में जिला उद्योग व व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक कैलाश माल ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग की रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव 7 दिसंबर को नर्मदा पुरम जिले में आयोजित की जाएगी। स्थानीय आईटीआई महाविद्यालय में आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए उद्योगपतियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं, कॉन्क्लेव में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में 30 स्टॉल लगाए जाएंगे। अब तक स्टॉल लगाने के लिए 110 उद्योगपतियों ने पंजीयन कराए हैं। एक जिला एक उत्पादन के तहत भी प्रोडक्ट प्रदर्शित किए जाएंगे। कॉन्क्लेव में तीन से 4000 लोग शामिल होंगे। मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा करेंगे एवं उद्योगपतियों से राउंड टेबल वार भी चर्चा करेंगे।

      संभागायुक्त के जी तिवारी ने किसान कल्याण एवं कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए की मोटा अनाज मिलेट मिशन योजना के अंतर्गत मोटे अनाज श्री अन्‍न के उत्पादन को नर्मदा पुरम संभाग के जिलो में बढ़ावा मिले। मोटे अनाज की मार्केटिंग एवं प्रशिक्षण तथा मेला पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाए। उन्होंने कहा की फसल गिरदावरी में भी मोटे अनाज का सर्वे किया जा रहा है। संभागायुक्त ने कहा कि मिट्टी परीक्षण लैब पूरी क्षमता से कार्य करें। मिट्टी परीक्षण लैबो की कैपेसिटी बढ़ाई जाए। बताया गया कि वर्तमान में एक मिट्टी परीक्षण लैब 1 दिन में 40 मिट्टी के नमूने का परीक्षण करती है। संभागायुक्त ने हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर के संबंध में एवं उसकी उपयोगिता के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। बताया गया कि एग्रीकल्चर वेस्ट स्टार्टअप के तहत हरदा एवं नर्मदापुरम में विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाना है।

      बैठक में बताया गया कि गेहूं के बेस्ट मटेरियल से भूसा बनाने का काम भी किया जा रहा है। भूसा की अधिकता से निराश्रित पशुओं की समस्या का भी निराकरण हो सकेगा। संभागायुक्त ने सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सहकारी बैंक जिलों से की जाने वाली रिकवरी को बढ़ाएं। बैंक वसूली में तेजी लाएं। बताया गया कि कॉपरेटिव एक्ट के अंतर्गत वसूली की प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। सेड मेप स्ट्रक्चर के अंतर्गत सहकारी सोसाइटी में कॉमन सर्विस सेंटर को डेवलप करने, सोसाइटियों को मॉडल सोसाइटी में डेवलप करने के संबंध में कार्य किया जा रहा है संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि सहकारी बैंक और अधिक मेहनत से कार्य करें।

      संभागायुक्त ने उद्यानिकी विभाग की पुष्प विस्तार क्षेत्र योजना, उद्यानकी विस्तार क्षेत्र योजना की जानकारी ली। बताया गया कि नर्मदापुरम में 84 बैतूल में 64 एवं हरदा में 38 हेक्टेयर क्षेत्र में उद्यानिकी का विस्तार किया जाएगा तथा सेडमेप स्ट्रक्चर के तहत एक एकड़ जमीन चिन्हित कि गई है जिसमें फाउंडेशन तैयार कर कार्य किया जाएगा।

       संभागायुक्त ने जिला मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए सहकारी बैंक के प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे किसान क्रेडिट कार्ड के लिए प्राथमिकता से ऋण राशि स्वीकृत करें। बताया गया कि सहकारी बैंक मत्स्य पालक मछुआरों को जाल एवं नाव के लिए छोटी-छोटी लोन राशि देती है। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए संभागायुक्त ने निर्देश दिए की पशु चलित एंबुलेंस 1962 का व्यापक प्रचार प्रचार किया जाए पशु चिकित्सकों को एसएमएस के माध्यम से भी पशु चिकित्सा एम्बुलेंस 1962 की जानकारी दी जाए एवं उन्हें प्रेरित किया जाए कि वह अपने बीमार पशुओं का उपचार पशु चिकित्सा एंबुलेंस में कराए। बताया गया कि पशुओं के बीमार होने पर पशुपालक अपने घर पर एंबुलेंस बुलाकर पशुओं का उपचार कराना सुनिश्चित करते हैं। ₹100 रूपये के नॉमिनल शुल्क पर पशुओं का बेहतर तरीके से उपचार किया जाता है। बैठक में पशु संगणना, बकरी पालन, शुकर पालन के तहत दिए जा रहे अनुदान की जानकारी ली। बताया गया कि पशु संगणना का कार्य शुरू किया जाएगा।

      बैठक में संयुक्त उपायुक्त विकास जी सी दोहर , संयुक्त संचालक कृषि बीएल बिलैया सहित सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author