मतगणना दिवस 3 दिसंबर को शुष्क दिवस घोषित

नर्मदापुरम   जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार 3 दिसम्बर 2023 अर्थात मतगणना के दिन जिले के समस्त चारों विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सूखा दिवस अर्थात ड्राय डे घोषित किया गया है। उक्त अवधि में जिले की समस्त कंपोजिट मदिरा दुकान/देशी/विदेशी, मदिरा भंडारगारो से मदिरा का विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित रहेगा। शुष्क दिवस अर्थात ड्राई डे के दौरान किसी भी फुटकर बिक्री की दुकान होटल, बार, रेस्टोरेंट और मदिरा बेचने/परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा किसी भी व्यक्ति को मदिरा बेचने/ परोसने पर रोक रहेगी। साथ ही साथ गैर मलिकाना क्लब होटल रेस्टोरेंट आदि पर भी मदिरा परोसने की तथा मदिरा के व्यक्तिगत भंडारण आदि पर रोक रहेगी।

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने पुलिस, समस्त रिर्टरिंग ऑफिसर, सेक्टर अधिकारियों, आबकारी अधिकारी ,एफएसटी टीम, को निर्देशित किया है कि वे उक्त दिवसों में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा जारी दिशानिर्देशो का अक्षरशः: पालन कराया जाना सुनिश्चित करें।

About The Author