स्वीप गतिविधी अंतर्गत इटारसी में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

इटारसी।  कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देशानुसार आज कविवर भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम इटारसी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप एक्टिविटी) अंतर्गत समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित डहेरिया, सीएमओ नगर पालिका ऋतु मेहरा द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा गया कि पिछली लोकसभा चुनाव में जिन मतदान केंद्रों में वोटिंग परसेंटेज 60 प्रतिशत से कम है वहां पर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करनें के लिए कहा गया। जिससे जिले का न्यूनतम लक्ष्य 85 प्रतिशत वोटिंग को प्राप्त किया जा सके। जिला स्तर पर स्वीप एक्टिविटी के कैलेंडर तैयार किया गया है, जिसके अनुसार मतदाताओं को जागरूक / प्रेरित करने हेतु गतिविधि दी गयी हैं जिनका प्रभावी रूप से आयोजन करना है। आंगनबाड़ी केंद्रों एवं किसी भी सरकारी संस्था में एवं आसपास किसी भी प्रकार का राजनीतिक पोस्ट एवं सामग्री ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों में समुदाय आधारित गतिविधि अंतर्गत मंगल दिवस एवं टीकाकरण दिवस में आने वाली महिलाओं को वोट डालने हेतु प्रेरित किया जाए जिससे महिला वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जा सके। साथ ही 18+ आयु वर्ग के नवीन मतदाताओं जिनके लिए यह पहला मतदान होगा, उनको वोट डालने हेतु प्रेरित करना है एवं जो भी 80+ आयु वर्ग के वृद्ध मतदाता है उन्हें भी मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। जो मतदाता होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में नहीं रहते है कहीं चले गए हैं उन्हें सर्वे करके चिन्हांकित करके फोन लगाकर जानकारी दे। स्वीप एक्टिविटी अंतर्गत रंगोली मेहंदी एवं रैली का आयोजन किया जाना भी सुनिश्चित करें। समस्त वृद्धजन जो मतदान केंद्रों तक नहीं आ सकते एवं दिव्यांग जनों के 12 D फार्म भरवाने हैं। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका सीएमओ द्वारा सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई एवं रैली निकाली गई।  

      बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित डहेरिया, सीएमओ नगर पालिका ऋतु मेहरा, AIIMS REGIONAL FIELD MONITOR, परियोजना अधिकारी केसला श्री योगेश घाघरे, प्रभारी परियोजना अधिकारी दीप्ति शुक्ला, हिना खान, प्रधान पाठक श्री महेश कुमार रैकवार स्वास्थ्य विभाग से सुनील साहू, समस्त आशा कार्यकर्ता एएनएम पर्यवेक्षक अर्चना बस्तवार, पूनम मौर्य, मीना गाठले, राखी मौर्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा एवं एएनएम आदि उपस्थित रहे।

About The Author