लेबर, ओटी रूम का लक्ष्य टीम ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की

नर्मदापुरम। शुक्रवार को जिला अस्पताल नर्मदापुरम के लेबर रूम तथा ऑपरेशन थियेटर का कविता सिंह, लक्ष्य असेसर राज्य टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में लक्ष्य टीम ने प्रसूताओं को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता पर खुशी व्यक्त की है एवं भर्ती महिलाओं से चर्चा की, परिसर में बनाए गए बर्थ वेटिंग रूम में एएनसी को दी जा रही स्वास्थ्य सेवा की तारीफ टीम द्वारा की गई। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ सुनीता कामले, डॉ मिलन सोनी, किरण मेट्रन, पम्‍मी राव मेट्रन, निधि रामकुचे नर्सिंग ऑफिसर, आलिया खान, रोशनी प्रजापति सहित मेटरनिटी विंग का स्टॉफ उपस्थित रहा।

About The Author