नर्मदापुरम। गत दिवस 24 अक्टूबर को जिला आयुष अधिकारी नर्मदापुरम डॉ विमला गढ़वाल के निर्देशानुसार डॉ. श्रीराम करोंजिया (R.M.O.) के मार्गदर्शन मे शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नर्मदापुरम के तत्वाधान मे आयुर्वेद दिवस के अवसर पर कार्य योजना अनुसार ayurveda for wellness at school activity के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला आई.टी.आई नर्मदापुरम में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान डॉ ललिता उइके (A.M.O) एवं पैरामेडिकल स्टाफ से सुरभि पाटोडे, बबीता सोलंकी, सुनील चौहान एवं जयनारायण कटारे के द्वारा 54 विद्यार्थियों का उपचार कर निशुल्क औषधि प्रदान की गई। साथ ही शाला में विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।