सीईओ ने जिले के सफलतम मत्स्य पालकों के द्वारा किये जा रहे मत्स्य पालन के कार्यों का अवलोकन किया

नर्मदापुरम।  जिला पंचायत नर्मदापुरम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुजान सिहं रावत द्वारा 8 अक्‍टूबर मंगलवार को जिले में किये जा रहे मत्स्य पालन की गतिविधियों का अवलोकन किया गया। श्री रावत ने विकास खण्ड केसला में स्थित ग्राम कोठा के सफलतम मत्स्य कृषक प्रदीप कुमार के द्वारा की जा रही मत्स्य पालन की गतिविधियाँ जिसमें उनके द्वारा तालाब निर्माण, बायोफलांक पौण्ड तथा आर. ए.एस. में मत्स्य पालन के किये जा रहे कार्य पर चर्चा की। विस्तृत चर्चा के दौरान मत्स्य कृषक प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से प्राप्त अनुदान के द्वारा परिवार के सभी सदस्यो को रोजगार का अवसर मिला। जिसमें वे मत्स्य पालन की गतिविधि से वर्ष में लगभग 30 टन मत्स्योत्पादन लिया जाता है जिससे शुद्ध लाभ 10 से 12 लाख रूपये प्राप्त होते है। प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके द्वारा जी.आर.एस. की नौकरी छोडकर मत्स्य पालन का कार्य किया जा रहा है।

      श्री रावत ने विकास खण्ड नर्मदापुरम के ग्राम रामपुर गुर्रा में स्थित आध्या फिश फार्म के संचालक अतुल कुमार चंदेल से भी चर्चा की गई। श्री चंदेल द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मत्स्य बीज उत्पादन एवं विक्रय, मत्स्योत्पादन तथा मत्स्य आहार इत्यादि का कार्य किया जा रहा है। श्री चंदेल द्वारा बताया कि समस्त गतिविधि से वर्ष में 40 से 50 लाख रूपये का व्यवसाय किया जाता है। श्री रावत ने मत्स्य कृषकों को अपनी मत्स्य गतिविधि को उत्कृर्ष करने के लिए विभिन्न सलाह दी जिससे जिले के सभी मत्स्य कृषक आपस में सहयोग करते हुये मछली के अधिक से अधिक दाम प्राप्त करें।

About The Author