शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत सेफ्टी वॉक का आयोजन किया गया

नर्मदापुरम।  संचनालय महिला एवं बाल विकास के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डहरिया एवं असिस्टेंट डायरेक्टर विष्णु प्रसाद गौर के निर्देशन में 7 अक्‍टूबर सोमवार को शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत नर्मदापुरम शहरी परियोजना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 30, 31 एवं 32 अंतर्गत सेफ्टी वॉक का आयोजन किया गया। जिसमें किशोरी बालिकाओं, महिलाओं एवं बच्चियों की प्रति हिंसाओं को कैसे रोके, कैसे सुरक्षित रखें के मेसेज तख्‍तीयों पर लिख कर रैली निकाली गई व महिला बालिका सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1098 वन स्टॉप सेंटर, महिला बालिका सुरक्षा के लिए सभी समुदाय आगे आए जैसे मैसेजों के द्वारा किशोरी बालिकाओं व महिलाओं ने सेफ्टी वॉक किया सेफ्टी वॉक का आयोजन काली मंदिर से होते हुए आजाद चौक तक किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पर्यवेक्षक आशा भदोरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा गोहले, जाहिरा अली, छाया यादव शारदा दीपंकर इत्यादि के द्वारा भागीदारी की गई उपरोक्त सेफ्टी वॉक में वार्ड की किशोरी बालिकाएं एवं महिलाएं सम्मिलित हुई।

About The Author