बाढ़ आपदा के दौरान सावधानी बरतने व आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु एसडीएम नीता कोरी ने बैठक ली

नर्मदापुरम। स्थानीय जनपद पंचायत नर्मदापुरम के सभागृह में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नीता कोरी के द्वारा नर्मदा तवा एवं हतेड़ नदी के किनारे बसे ग्रामों में बाढ़ आपदा के दौरान सावधानी बरतने व आवश्यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में बैठक ली। हेमंत सूत्रकार सीईओ जनपद पंचायत नर्मदापुरम ने बताया कि जनपद पंचायत नर्मदापुरम अंतर्गत तीनों नदियों के किनारे 15 ग्राम पंचायत आती हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत मेहरागांव में नदी में बाढ़ आने की संभावना रहती है। 15 ग्राम पंचायतें जो नदी किनारे बसी हैं उनमें नर्मदा नदी के किनारे रायपुर,डोंगरवाड़ा तालनगरी, रंढाल, खरखेड़ी एवं नानपा, तवा नदी के किनारे मेहराघांट, जासलपुर, निमसाड़िया पाहनबर्री, एवं हतेड़ नदी के किनारे डोलरिया,  आमूपुरा,  रोझड़ा,  बम्हअनगांव कला एवं आंवरी ग्राम पंचायतों के ग्राम आते हैं। आज इन सभी ग्राम पंचायतों में बाढ़ आपदा के दौरान सावधानी बरतने के संबंध में आवश्यक व्यावस्थांयें सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देशित किया। बैठक में सभी 16 ग्राम पंचायतों के पंचायत समन्वयक अधिकारी सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

About The Author