नर्मदापुरम। स्थानीय जनपद पंचायत नर्मदापुरम के सभागृह में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नीता कोरी के द्वारा नर्मदा तवा एवं हतेड़ नदी के किनारे बसे ग्रामों में बाढ़ आपदा के दौरान सावधानी बरतने व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में बैठक ली। हेमंत सूत्रकार सीईओ जनपद पंचायत नर्मदापुरम ने बताया कि जनपद पंचायत नर्मदापुरम अंतर्गत तीनों नदियों के किनारे 15 ग्राम पंचायत आती हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत मेहरागांव में नदी में बाढ़ आने की संभावना रहती है। 15 ग्राम पंचायतें जो नदी किनारे बसी हैं उनमें नर्मदा नदी के किनारे रायपुर,डोंगरवाड़ा तालनगरी, रंढाल, खरखेड़ी एवं नानपा, तवा नदी के किनारे मेहराघांट, जासलपुर, निमसाड़िया पाहनबर्री, एवं हतेड़ नदी के किनारे डोलरिया, आमूपुरा, रोझड़ा, बम्हअनगांव कला एवं आंवरी ग्राम पंचायतों के ग्राम आते हैं। आज इन सभी ग्राम पंचायतों में बाढ़ आपदा के दौरान सावधानी बरतने के संबंध में आवश्यक व्यावस्थांयें सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देशित किया। बैठक में सभी 16 ग्राम पंचायतों के पंचायत समन्वयक अधिकारी सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
Related Posts
सीएम के निर्देश पर धार्मिक स्थलों से साउंड निकाले
इटारसी। सीएमके निर्देशों को पूरा करने के लिए जिले का पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयारी दिख रहा है इसी कड़ी…
धान खरीदी केन्द्रों का कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किया औचक निरीक्षण
धान खरीदी में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। निर्धारित स्लॉट बुकिंग के अनुरूप समय पर किसानों से…
मुख्यमंत्री डॉ यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण
बैतूल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 19 दिसंबर को जिले में प्रस्तावित जनकल्याण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को कलेक्टर…