शासकीय क्षतिग्रस्त भवनों एवं कार्यालयों की मरम्मत करवाएं : कलेक्टर

समय सीमा की बैठक आयोजित

नर्मदापुरम  कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, उपार्जन भुगतान/उर्वरक उपलब्धता, एक पेड़ माँ के नाम अभियान, सिकल सेल एनीमिया, निराश्रित गोवंश, समग्र एवं पेंशन प्रकरणों में ईकेवायसी, संबल पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड, हॉस्टल एवं स्कूल निरीक्षण, सामुदायिक वन अधिकार पत्र आदि विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई।

      कलेक्टर ने जिले में जर्जर भवनों के संबंध में की गई कार्रवाई की भी विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जर्जर भवनों में किसी भी प्रकार के शासकीय /अशासकीय कार्यालय, स्कूल, आवास संचालित ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा है कि ऐसे स्थानों का सतत निरीक्षण करते रहे एवं शहरी क्षेत्र में ही नहीं अपितु ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे क्षतिग्रस्त एवं जर्जर भवनों का निरीक्षण कर वहां पर किसी भी प्रकार के कार्यालय, स्कूल आदि का संचालन न हो यह सुनिश्चित करें। उन्‍होंने कहा कि खाली पडे शासकीय भवनों में असामाजिक तत्‍वों का जमावडा रहता है। उन्‍होंने निर्देश दिए कि केन्‍द्रीय कार्यालयों के भी जर्जर भवनों को तुडवाने की कार्यवाही करवाएं।

      कलेक्‍टर सोनिया मीना ने बैठक में जिले के समस्‍त विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आने वाले शासकीय शालाओं का सप्‍ताह में एक बार निरीक्षण करें। उन्‍होंने कहा कि शासकीय शालाओं में शिक्षक समय पर आ रहे है कि नहीं और शाला में बच्‍चों की उपस्थित देखें। उन्होंने समस्‍त विभाग प्रमुखों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में छात्रावासों का निरीक्षण करें, वहां की साफ-सफाई देखें और जो छोटी-छोटी कमियां दिखे उनकों दूर करें। कलेक्‍टर ने कहा कि छात्रावासों में कैरियर कांउसलिंग एवं विभिन्‍न नवाचार कराए। उन्‍होंने कहा कि शासकीय शालाओं एवं छात्रावासों के साथ आंगनबाडी केन्‍द्रों का भी निरीक्षण करें। उन्‍होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी शासकीय शालाओं, छात्रावासों एवं आंगनबाडी केन्‍द्रों का निरीक्षण करें। उन्‍होंने बैठक में समस्‍त अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और महिला सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करें।

      कलेक्‍टर ने बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले मे जिन जिन जगह स्‍कूल के बच्‍चों का रिजल्‍ट खराब आया है वहां पर कांउ‍सलिंग कराए और रिजल्‍ट खराब वाले स्‍कूलों पर ध्‍यान दें। उन्‍होंने बताया की स्‍कूली एवं छात्रावासों के बच्‍चों की समस्‍या के निराकरण के लिए उमंग ऐप बनाया गया जिसका हेल्‍पलाईन नबंर 14425 है। स्‍कूली एवं छात्रावासों के बच्‍चें इस नंबर पर कॉल करके अपनी समस्‍या बता सकतें है।

      कलेक्‍टर ने मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार से जिले में डेंगू के मरीजों की जानकारी ली। उन्‍होंने कहा कि एयर एम्बुलेंस सेवा से जिले के गंभीर रूप से बीमार और घायल व्यक्तियों को एयर लिपट करें। उन्‍होंने बैठक सीएमएचओ को जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्‍यवस्‍था सुदृढ़ करनें के निर्देश दिए। उन्‍होंनें सीएमएचओ से कहा कि जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रवेश एवं निकासी को रेगुलेट किया जाए, सुरक्षा कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन एवं मेडिकल फिटनेस किया जाए। साथ ही अस्पताल स्टाफ की सुरक्षा परेशानियों को हल करनें के लिए टीम का गठन किया जाए और इन सभी की कार्यशाला भी आयोजित की जाए। डॉक्टर, प्रबंधक, नर्स एवं आउट सोर्स कर्मियों की सुरक्षा के लिए जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समिति बनाकर प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। कलेक्‍टर ने समस्‍त एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था सुदृढ़ करने के संबंध निरीक्षण करें। उन्‍होंने सीएमएचओं से वार्षिक एवं मासिक लक्ष्‍य की जानकारी ली।

      कलेक्‍टर ने समस्‍त सीएमओं, सीईओ एवं पशु पालन विभाग के अधिकारी से कहा कि निराश्रित पशुओं के नजदीकी गौशाला में पशुओं को वहां पर छोडे। उन्‍होंने समस्‍त सीएमओं एवं जनपद सीईओ से कहा कि जिले में संचालित गौशालाओं की निरंतर मानिटरिंग करें जो असुविधा हो रही है उनको पूरा करें। उन्‍होंने समस्‍त सीएमओं एवं जनपद सीईओ से कहा कि पशु पालकों के ऊपर पेनाल्‍टी और उनके खिलाफ एफआईआर कराएं। कलेक्‍टर ने समस्‍त सीएमओं, सीईओ एवं पशु पालन विभाग के अधिकारी से कहा कि अपने अपने क्षेत्र निराश्रित पशुओं के संबंध में स्‍वंय सेवियों के साथ बैठक कर ले। उन्‍होंनें समस्‍त जनपद सीईओ से कहा कि ग्राम पंचायत के बाहार पशु सडक पर ना आए इसका विशेष ध्‍यान दें। उन्‍होंने बताया की हाईवे के समीपस्‍थ ग्रामों से बाहर निकलकर हाइवे पर आ जाती है जिससे हाइवे पर दुर्घटना हो जाती है। उन्‍होंने कहा कि गौवंश रोड पर ना घूमें इसका विशेष ध्‍यान दें और गौवंशों को चिन्हित गौशालाओं में छोडे।

      कलेक्‍टर ने बैठक में समस्‍त राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए कि खसरा, बंटवारा, नामातंरण, राजस्‍व वसूली, पीएम किसान सम्‍मान निधि एवं गिरदावरी कार्य में तेजी लाए। उन्‍होंने समस्‍त सीएमओं एवं जनपद सीईओ को संबल पंजीयन, समग्र ई-केवाईसी, पेंशन ई-केवाईसी, आधार सीडिंग एवं कार्य निरंतर करें। उन्‍होंने समस्‍त विभाग प्रमुखों से कहा कि पेंशन ई-केवाईसी पर विशेष ध्‍यान दें।

      कलेक्‍टर ने बैठक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम से कहा कि स्‍कूल बसों के एवं लाईसेंस की जांच करें। उन्‍होंने पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग को नर्मदापुरम में बने हेलीपेडो को मरम्मत करने के निर्देश दिए।

      कलेक्‍टर ने समय सीमा की बैठक में समस्‍त विभाग प्रमुखों से कहा कि शासकीय कर्मचारियों को समयमान, वेतनमान एवं क्रमोन्नति आदि का लाभ नियमानुसार समय पर मिले। उन्‍होंने कहा कि समयमान, वेतनमान एवं क्रमोन्नति का फाइनल डाटा तैयार कर निराकरण करें। समयमान, वेतनमान एवं क्रमोन्नति के प्रकरणों शेष ना रहे। उन्‍होंने कहा कि जो भी विभाग प्रमुख अपने कार्यालय एवं अधीनस्‍थ कार्यालयों के कर्मचारियों के समयमान, वेतनमान एवं क्रमोन्नति की जानकारी नहीं देगा तो उस विभाग प्रमुख का वेतन काटा जाएगा।

      कलेक्‍टर ने बैठक में समस्‍त विभाग प्रमुखों से कहा कि मध्यप्रदेश शासन के मंत्री, सांसद, राज्‍यसभा सांसद, क्षेत्रीय विधायक एवं जनप्रतिनिधिगणों के प्रोटोकॉल का विशेष ध्‍यान दें। समस्‍त विभाग प्रमुख ये ध्‍यान दे कि अपने विभाग के लोकार्पण एवं शुभारंभ के कार्यक्रमों के आमंत्रण पत्र को स्‍वंय देने जाए या अपने कार्यालय के वरिष्ठ प्रतिनिधि को भेजे।

      उन्‍होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से तहसील स्‍तरीय एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओं से अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यो के विषयों पर विस्तार से चर्चा की। 

      कलेक्टर सोनिया मीना ने समय सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई और समयसीमा के प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 50 दिवस से अधिक की शिकायतों का भी प्राथमिकता से निराकरण किया जाएं। भुगतान संबंधी प्रकरणों के निराकरण में विशेष ध्यान दें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत एस एस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ बबीता राठौर, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्‍द्र रावत सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

About The Author