संभागीय समय सीमा बैठक संपन्न
नर्मदापुरम। प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नियमानुसार मिले। कोई भी हितग्राही इससे वंचित न रहे समस्त विभाग इस दिशा में विशेष प्रयास करें। यह निर्देश संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग के जी तिवारी ने मंगलवार को आयोजित संभागीय समय सीमा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक विभाग समीक्षा कर ये सुनिश्चित कर ले कि किसी भी प्रकार के स्वीकृत प्रकरण लंबित न रहें। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों का आधार ई केवाईसी करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा संबल योजनान्तर्गत पंजीयन के लिए निर्धारित लक्ष्यों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर लें।
उन्होंने फसल गिरदावरी में कोदो एवं कुटकी आदि श्री अन्न को शामिल करने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। संभागायुक्त ने एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग, रेशम विभाग, हॉर्टिकल्चर आदि विभागों को लक्ष्य के अनुरूप कम पौधारोपण करने के लिए नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा है कि समस्त विभाग प्रतिदिन कार्य प्रगति की रिपोर्ट की समीक्षा करें। संभागायुक्त श्री तिवारी ने कलेक्टर्स को शासकीय कर्मचारियों को क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान आदि का लाभ नियमानुसार समय पर उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया है कि इस संबंध में विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। किसी भी कार्यालय में ऐसे प्रकरण लंबित न हो यह भी सुनिश्चित कर लें।