जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी

रेत के अवैध परिवहन किए जाने पर 02डंपर जब्त किए गए

नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना के निर्दशानुसार जिले में अवैध उत्खनन/ परिवहन /भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एल कार्यवाही जारी है। तत्संबंध में खनिज विभाग नर्मदापुरम द्वारा आज ग्रीन पार्क ढाबा के पास नर्मदापुरम, तह०-नर्मदापुरम से रेत खनिज का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 02 वाहन ट्रक / डंपर क्रमांक एम.पी.40सी.टी.  1804 एवं एम.पी.40सी.डी.4601 को जप्त कर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय परिसर नर्मदापुरम की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़े किये गये।

      उक्त जप्त वाहनों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

About The Author