विभागीय योजनाओं का समय सीमा में लाभ प्रदान करें – संभागीय उपायुक्‍त जे.पी. यादव

नर्मदापुरम।   संभागीय उपायुक्त, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास नर्मदापुरम जे.पी. यादव ने सहायक आयुक्त कार्यालय नर्मदापुरम में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में स्थापना संबंधी लंबित प्रकरणों तथा योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये गये। समीक्षा में पाया गया कि पेंशन तथा अनुकंपा नियुक्ति के 7-7 प्रकरण लंबित है तथा विभागीय जॉच का 01 प्रकरण लंबित है। आगामी एक माह में अभियान चलाकर उनके निराकरण के निर्देश दिये गये। लंबे समय से अनुपस्थित 04 शिक्षकों के विरुद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर उपस्थित कराने या सेवा से पृथक किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बजट आवंटन के अभाव में लंबित मजदूरी भुगतान, अतिथि शिक्षकों का भुगतान नहीं हो पाया है इस हेतु आवंटन की मांग विभागाध्यक्ष स्तर से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्व संबंधितों को निर्देशित किया कि वे कक्षा 9 से 10 की प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति तथा कक्षा 11 से 12 की पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ सभी पात्र विद्यार्थियों को प्राप्त हो सके इस हेतु जिन विद्यार्थियों का प्रोफाइल पंजीयन नहीं हुआ है उनका अभियान चलाकर प्रोफाइल पंजीयन कराने के निर्देश दिए। वर्ष 2023-24 के समस्त विद्यार्थियों का प्रोफाइल पंजीयन 15 जुलाई 2024 तक पूर्ण कराया जावे। निर्देशानुसार पंजीकृत विद्यार्थियों के आवेदन तथा वेरिफिकेशन की कार्यवाही सतत रूप से की जावे। महाविद्यालयीन छात्रवृत्ति अंतर्गत किये गये आवेदनों का सत्यापन एवं स्वीकृति की कार्यवाही त्वरित रूप से की जावे। जिन महाविद्यालयीन के प्रकरण लंबित है उनकी बैठक आयोजित की जाकर समय सीमा निर्धारित की जावे। छात्रवृत्ति कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्राचार्यों के विरूद्ध सक्षम अधिकारी के माध्यम से कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। समीक्षा में पाया गया कि अत्याचार निवारण अंतर्गत राहत योजना के अनुसूचित जाति के 118 तथा जनजातीय के 57 प्रकरणों में भुगतान शेष है। अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अंतर्गत 75 प्रकरणों में तथा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के 14 प्रकरणों में भुगतान लंबित है। आवंटन की मांग हेतु विभागाध्यक्ष को मांग पत्र भेजा जावे।

      संभागीय उपायुक्त द्वारा बैठक में निर्देश दिये गये कि बोर्ड परीक्षा परिणामों में उन्नत परीक्षा परिणाम लाने वाले प्राचार्यों तथा शिक्षकों का सम्मान किया जावे तथा न्यून परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्यों तथा शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सक्षम अधिकारी के माध्यम से कराई जावे। श्री यादव ने सहायक आयुक्त तथा अन्य अधिकारियों में छात्रावासों के नियमित निरीक्षण तथा सुधार किये जाने हेतु निर्देशित किया। छात्रावासों के विद्यार्थियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था हेतु मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से चिकित्सकीय अमले का आदेश जारी कराया जावे। अधिकारी एवं कर्मचारी शासन द्वारा निर्धारित कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे से 6.00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

About The Author