शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में हिन्दी विभाग द्वारा जन्माष्टमी पर्व पर व्याख्यानमाला एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए । कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य डॉ. ओ. एन चौबे, डॉ. अमिता जोशी एवम अन्य प्राध्यापकों द्वारा मां सरस्वती एवं राधा-कृष्ण के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम के संयोजक डॉ. के जी मिश्र ने विषय-प्रवर्तन करते हुए बीज वक्तव्य में कृष्ण चरित्र को राजनीतिक आदर्श के रूप में व्याख्यायित किया । डॉ. कमल वाधवा ने कृष्ण के जीवन प्रसंगों एवम गीता के उपदेशों को वर्तमान जीवन से जोड़कर विश्लेषित किया । डॉ. हंसा व्यास ने अपने संवाद में कृष्ण के वचनों को आधार बनाकर धर्म और कर्म का स्वरूप विवेचित किया । विशिष्ट वक्ता डॉ. अमिता जोशी ने विद्यार्थियों को कृष्ण चरित्र से जीवन की समस्त जटिलताओं में भी सदैव प्रसन्न एवम समभाव रहने की सीख लेने की प्रेरणा दी । अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्राचार्य डॉ. ओ. एन. चौबे ने विद्यार्थियों को कृष्ण के जीवन से निस्वार्थता एवम मानवीय प्रवृत्ति के गुण सीखने के लिए प्रेरित किया । व्याख्यानमाला के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में कृष्णलीला के विविध प्रसंगों पर तनिष्का शर्मा, दिव्या, प्रिया साहू, प्रियांशु, मोहिनी, अंशुल, सत्या और केतन यादव आदि विद्यार्थियों द्वारा राधाकृष्ण के रूप में नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं । इस अवसर पर डॉ. एस सी हर्णे, डॉ. सविता गुप्ता, डॉ. ममता गर्ग, डॉ. जयश्री नंदनवार, डॉ. रवि उपाध्याय, जयसिंह ठाकुर आदि प्राध्यापकों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे । आभार प्रदर्शन डॉ. कल्पना विश्वास एवम मंच संचालन डॉ. दिनेश श्रीवास्तव ने किया ।
Related Posts
नव दंपति के बीच चल रहा था विवाद न्यायाधीश की सक्रियता से कोर्ट ने मिनटों में निपटाया
इटारसी। आज एक नव युगल को कोर्ट ने विवादो से मुक्ति दिलवाई गई। मामला इस प्रकार से है कि नवयुगल…
विधायक गणो के साथ हुई बैठक का पालन प्रतिवेदन एवं उस पर हुई कार्रवाई की कलेक्टर ने की समीक्षा
इटारसी में नवनिर्मित संजीवनी क्लिनिक के संबंध में समीक्षा की नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना ने गत दिवस अनुभाग स्तर पर सभी…
श्री द्वारकाधीश जी को लगाया छप्पन भोग
इटारसी। शहर के प्राचीन श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर में रविवार को छप्पन भोग प्रसादी का वितरण किया गया। बड़ी संख्या…