नर्मदापुरम जिले मे 2046 बच्चों को लगे डीपीटी एवं टीडी के टीके

नर्मदापुरम। प्रदेश में बच्चों को डिप्थीरिया टिटनेस से बचाव हेतु आज से शासकीय स्कूलों में टीडी डीपीटी टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो गया है। जिले में 201 सत्र लगाए गए, जिनमे कक्षा पांचवी के 1198 बच्चों तथा कक्षा ग्यारहवीं के 848 बच्चों को टीडी का टीका लगाया गया। किसी भी बच्चे को टीकाकरण पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ।

About The Author