कलेक्‍टर ने किया सिवनीमालवा तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

नर्मदापुरम। बुधवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसील कार्यालय सिवनी मालवा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी सिवनी मालवा के दाण्डिक प्रकरण, अपील प्रकरण, रिकार्ड दुरूस्ती संबंधी प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण किये जाने एवं पी.ओ./रीडर आई.डी. पर लंबित प्रकरण का समय-सीमा में कार्यवाही पूर्ण कर निराकरण करने के निर्देश दिये, तथा कलेक्‍टर ने तहसीलदार/नायब तहसीलदार न्यायालय का भी निरीक्षण किया। तहसीलदार/नायब तहसीलदार के न्यायालय में प्रचलित प्रकरणो की समीक्षा की गई। जिसमें कार्यालय तहसीलदार के न्यायालय में कुछ प्रकरणो में निर्धारित दिनांक की आर्डर शीट खाली होना पाई गई एवं अन्य कमिया प्रदर्शित होने पर कलेक्‍टर ने संबंधित तहसीलदार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया। रीडर तहसीलदार को नक्‍शा तरमीम में गलतियां, न्‍यायिक प्रक्रिया एवं प्रकरणों का उचित पालन एवं संधारण न करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।  कलेक्टर द्वारा उक्त प्रकरणो में नियमानुसार कार्यवाही कर समय-सीमा में निराकरण किये जाने के निर्देश भी दिये गये। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिवनी मालवा द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया, की तहसील में शामिल खसरा नंबर के 5000 खसरा दर्ज है जिसके बंटकान किये जाना संभव नही है। कलेक्टर द्वारा उक्त खसरा नंबरो के रि-इन्बोक के प्रकरण तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश दिये। तहसील कार्यालय में रीडर कम्प्युटर ऑपरेटर की कमी से कलेक्टर को अवगत कराया गया। कलेक्टर द्वारा निराकृत प्रकरणो को विधिवत रिकार्ड रूम में सुरक्षित रखने हेतु तथा कार्यालय की साफ-सफाई, परिसर के आस-पास स्लोगन लिखवाये जाने के निर्देश दिये गये।

About The Author