कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मीना ने मतदान समाप्ति के पश्चात सामग्री जमा कराए जाने के लिए विधानसभा वार मास्टर ट्रेनर को सौंपे दायित्व

जिले की चारों विधानसभाओं में सामग्री प्राप्त करने के लिए 10-10 काउंटर स्थापित

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स करेंगे एएलएमटी की समस्याओं का निराकरण

नर्मदापुरम कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 26 अप्रैल को मतदान समाप्ति के पश्चात शासकीय आईटीआई नर्मदापुरम में जिले की चारों विधानसभाओं की सामग्री जमा कराने के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 10-10 काउंटर स्थापित कर प्रत्येक काउंटर पर मास्टर ट्रेनर्स को सामग्री प्राप्त करने का दायित्व सौंपा है। जिले की विधानसभा 136-सिवनीमालवा, 137-होशंगाबाद, 138-सोहागपुर एवं 139-पिपरिया की मतदान सामग्री संबंधित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सौंपी गई टेबल पर सामग्री प्राप्त की जाएगी। इन मास्टर ट्रेनर्स द्वारा संबंधित काउंटर के सम्मुख लगे निर्धारित टेबल पर बैठकर ईव्हीएम, मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी एवं संवीक्षा प्रपत्रों का मिलान करने का दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने इसके अलावा विधानसभा वार सामग्री जमा व मिलान करने में एएलएमटी की समस्याओं का समाधान करने के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को दायित्व सौंपा गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगें। मास्टर ट्रेनर को गुरुवार 24 अप्रैल को तत्संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया है।

About The Author