नर्मदापुरम। बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने संगठनात्मक चर्चा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। नर्मदापुरम नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह चौधरी जी ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर मार्गदर्शन दिया। नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरण शर्मा जी ने कार्यकर्ताओ को संगठन सत्ता का तालमेल बनाकर कार्यक्रम करने का आग्रह किया। सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा जी ने कार्यकर्ताओ को चुनावी समय को लेकर बधाई दी। जिला कोषाध्यक्ष नगर मंडल प्रभारी श्री लोकेश तिवारी जी ने मंडल में होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की। भाजपा परिवार मे शोक संवदेना का प्रस्ताव का वाचन कर श्रद्धांजलि मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती अनुजा मिश्रा ने किया। देश की रात्रपति महोदया सम्मानित द्रोपति मुर्मू जी के अभिभाषण पत्र का वाचन श्री राहुल पटवा ने किया। यशस्वी जननेता आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर ‘विस्तारित मंडल कार्यसमिति’ बैठक में मंडल मंत्री मनीष परदेसी ने बधाई प्रस्ताव रखा रामू चौहान एवं अर्पित मालवीय ने समर्थन किया। राजनैतिक प्रस्ताव हिना अली खान ने रखा, जिसका समर्थन योगेश सेठा ने किया। आभार एवं राष्ट्रगान मंडल महामंत्री गोलू तिवारी किया। मंडल अध्यक्ष श्री सागर शिवहरे ने बताया बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित जिला महामंत्री श्री प्रसन्न हरने, श्री मुकेश मैना, उपाध्यक्ष श्री राजेश तिवारी, सह प्रभारी गोविंद राय, सोशल मीडिया जिला संयोजक श्री गजेंद्र चौहान, सह संयोजक श्री राहुल ठाकुर, नमामि देवी प्रकल्प सयोंजिका श्रीमती वंदना दुबे, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय श्रीवास्तव, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मोनिका चौकसे, नागेंद्र तिवारी, अनिल आर्य, मनीष शर्मा, ममता शर्मा, जयबाला निगम, पार्षद बिंदिया मांझी, सीमा कैथवास, अमीन राइन, प्रशांत तिवारी, विकास राठौर, ओम राय, अतुल चौकसे, शिवांक रावत, कैलाश मेवारी, राजू पठान रोहित शर्मा एवं मंडल में निवासरत कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
Related Posts
कमिश्नर श्री तिवारी ने जिला पंचायत परिसर में आम का पौधा लगाया
नर्मदापुरम। ‘एक पौधा माँ के नाम’ अभियान के तहत संभागायुक्त के.जी. तिवारी ने जिला पंचायत परिसर में आम का पौधा लगाया। इस…
सफलता के प्रवेश द्वार कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक हुए शामिल
इटारसी। उड़ान श्री वेलफेयर सोसाइटी एवं ब्राइट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में इटारसी शहर के ऑडिटोरियम हॉल में भव्य कैरियर…
कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग डॉ पवन कुमार शर्मा ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रैंप आदि सुविधाओं का अवलोकन किया नर्मदापुरम। कमिश्नर नर्मदापुरम डॉ पवन कुमार शर्मा ने बुधवार…