सीईओ जिला पंचायत श्री रावत द्वारा किया गया नर्मदा पथ वाली पंचायतों का भ्रमण

ग्राम अंधियारी में मध्यान भोजन बनाने वाले समूह की प्रशांसा की गयी हासलपुर में भोजन नही बनने पर दिये नोटिस जारी करने के निर्देश

नर्मदापुरम । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम श्री सोजान सिंह रावत द्वारा 12 जुलाई  2024 को जनपद नर्मदापुरम की ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर नर्मदा पथ पौधारोपण के कार्याे मनरेगा योजना के कार्यो शलाओ, आंगनवाडियों तथा मध्यान भोजन का निरीक्षण किया गया। सीईओ श्री रावत द्वारा नर्मदापुरम के ग्राम डोंगरवाडा, हासलपुर, बडोदिया, एवं अंधियारी का भ्रमण किया गया एवं नर्मदा परिक्रमा पथ पर इन पंचायतो द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत सड़क किनारे, सामुदायिक भूमि पर एवं हितग्राहियों की निजी भूमि पर लिये गये पौधारोपण कार्याे का निरीक्षण किया गया एवं प्रगति कम होन के कारण संबंधित उपयंत्री को नवीन परियोजनाएं स्वीकृत करने के निर्देश दिये गये। सीईओ श्री रावत द्वारा इन ग्रामों में शालाओ का भ्रमण कर विद्यार्थियों से पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण की जानकारी ली गयी। शालाओं की उपस्थिति पंजी एवं ऑन लाईन एप के माध्यम से किये जा रहे कार्याे के बारे में शिक्षको से जानकारी ली गई शालाओ मे पूर्व वर्षाे में प्राप्त राशि एवं उनके द्वारा किये गये व्यय पंजियो का निरीक्षण किया गया। विधार्थीयों से चर्चा कर उनसे पुस्तकों का पाठन करवाया गया शालाओ में बनने वाले मध्यांन भोजन की गुणवत्ता की जॉच की गई। निरीक्षण के दौरान शास. प्राथमिक शाला हासलपुर में मध्यान्ह भोजन संचालित नही होने पर प्रधानाध्यापक के विरूद्ध 03 दिवस का वेतन काटने की दण्डात्मक कार्यवाही की, वही दूसरी तरफ शास. प्राथमिक शाला अंधियारी में मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत व्यवस्थित किचिन शेड, मेन्यु अनुसार भोजन, साफ सफाई की समूचित व्यवस्था उपलब्ध थी, जिस पर उन्होंने कहा ‘‘यहा कार्यरत  स्वसहायता समूह ने इस काम के लिए अपने सभी प्रयासो को लगाया है इसलिए वह प्रशंसा का पात्र है। इस प्रकार की कार्यप्रणाली के लिए समूह को पुरूस्कृत किया जाएगा।‘‘ इसके साथ ही श्री रावत ने शिक्षको को मध्यान्ह भोजन के AMS पोर्टल पर प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन के पश्चात विद्यार्थियों की उपस्थिति का SMS करने एवं समूह को खाद्यान्न का उठाव निर्धारित समय पर करने के निर्देश दिये ।

      ग्राम हासलपुर की प्राथमिक शाला में प्रधान अध्यापक ओमप्रकाश शर्मा एवं आंगनवाड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति सविता मीना अनुपस्थित पाये गये जिससे उन्हे कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। सीईओ जिला पंचायत द्वारा भ्रमण के समय उपस्थित सहायक यंत्री, उपयंत्री, एवं सहायक सचिव को निर्देश दिये गये है कि सभी शासकीय विल्डिंगों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य करवाया जाय एवं यदि पूर्व में कार्य किया गया है तो आवश्यकता होने पर वहॉ जीर्णाेद्धार कराया जाये। भ्रमण के दौरान परियोजना अधिकारी मनरेगा अभिषेक तिवारी, सहायक यंत्री राकेश शर्मा, उपयंत्री श्री एस.के.गौर उपस्थित रहे।

About The Author