सभी तहसील कार्यालयों में जनसुनवाई के संबंध में सूचना चस्पा करवाई जाए

समय सीमा बैठक आयोजित

नर्मदापुरम।  बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, आदि विषयों पर विस्तार से समीक्षा की।

      कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि अपनी अपनी तहसील कार्यालय में जनसुनवाई के संबंध में सूचना चस्पा करवाए तथा ब्लॉक लेवल पर भी जनसुनवाई चालू करें जिससे लोगों को अनावश्यक जिला मुख्यालय आकर परेशान ना होना पड़े। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि शिकायतों के निराकरण में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने 6 माह से अधिक पुरानी जनसुनवाई के लंबित प्रक्रणो के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि आगामी तीन दिवसों में ऐसी समस्त शिकायतों को निराकरण कर बंद किया जाए। अगली समय सीमा की बैठक में समीक्षा करने पर अगर ऐसी शिकायतें लंबित पाई जाती है तो संबंधित विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

About The Author